दिल्ली में हर साल दीवाली से पहले दिल्ली की हवा को खराब करने के लिए अन्य राज्यों से आने वालापराली का दमघोंटू जहरीला धुआँ हवा को और खतरनाक बना देता है। दिल्ली के कई इलाकों की वायु गुणवत्ता बहुत ही खतरनाक स्तर को पार कर चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान से आ रहा पराली का धुआँ भी दिल्ली वालों की साँसो में जहरीली हवा घोल रहा है। साथ ही ऐसा अनुमान है कि आने वाले दिनों में प्रदूषण और ज्यादा खतरनाक होगा।