जेवर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी महिला को तांत्रिक द्वारा अपहरण कर दो महीने तक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है महिला के कपड़े जला दिए गए और उसे नग्न अवस्था में बंधक बनाकर रखा गया। कुछ दिनों तक महिला से दुष्कर्म करने के बाद उसे देह व्यापार में उतारने की कोशिश की गई। जेवर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में एक नेत्रहीन युवक की पत्नी दो माह पहले अचानक गायब हो गई थी। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने दो चार जगह पूछताछ कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।
दो माह बाद बदमाशों के चंगुल से भाग कर आई महिला ने अपने साथ घटी घटना की जानकारी पति व अन्य परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने जेवर कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की है।
महिला द्वारा थाने में दी गई शिकायत के अनुसार अपने आठ साल के बच्चे को दिखाने के लिए वो पड़ोस के गांव नगला जहॉनू में एक तांत्रिक के पास जाती थी। तांत्रिक ने उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला कर बेहोश कर दिया। जब उसे होश आया तो महिला ने अपने आप को गाड़ी के अंदर चार पांच लोगों के साथ पाया।
आरोपी उसे हरियाणा के मेवात के गांव चंदनी गांव ले गए, जहां उसे बंधक बना कर रखा। महिला का आरोप है कि इस दौरान उसके साथ तांत्रिक दुष्कर्म करता रहा।
करीब दो माह बाद मौका मिलने पर उसके चंगुल से भागकर अपने गांव कुरैव पहुंची और घर वालों को अपने साथ हुई घटना से अवगत कराया, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से तांत्रिक व उसके साथियों के खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म की शिकायत की है।