फिल्म ‘बाहुबली’ ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड

bahubaliइस शुक्रवार को रिलीज हुई ‘बाहुबली’ फिल्म ने पहले वीकएंड पर ही अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए हैं। ‘बाहुबली’ दुनियाभर में 4500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। ‘बाहुबली’ पहले वीकएंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारत की चौथी फिल्म है। इससे आगे सिर्फ ‘पीके’ ‘धूम-3’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ही हैं। ‘बाहुबली’ यूएसए में पहले वीकएंड पर चार मिलियन डॉलर की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म भी बन गई है। ‘बाहुबली’ ने ‘पीके’ और ‘धूम-3’ को पछाड़ दिया है। ‘बाहुबली’ पहली ऐसी तेलुगु फिल्म है जिसने अपने पहले वीकएंड पर 155 करोड़ की कमाई की है। ‘बाहुबली’ दुनियाभर में कमाई के मामलें में तेलुगु की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। जबकि अभी फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन ही हुए हैं।