फिर बच निकला छोटा राजन फ़ैल हुई दाऊद की योजना

rajeइंटरसेप्ट की गई फोन कॉल्स से पता चलता है कि इस साल अप्रैल में पाकिस्तान के कराची से भारत के एक खास हिस्से में बहुत ज्यादा फोन किए गए। ये फोन नेपाल में लिस्टेड WLL नंबर (00971504******) से किए गए थे। इंटेलिजेंस एजेंसियां हमेशा दाऊद के खास आदमी पर निगाह रखती हैं। वे हिंदू और उर्दू में की जा रही पूरी बात सुन रही थीं। उन्हें पता चला कि किस तरह से वह छोटा राजन को मारने की योजना बना रहा है और उसके करीबी शख्स को अपनी तरफ मिलाने में कामयाब हो गया है।  छोटा राजन को किसी ने इस बारे में जानकारी दे दी कि डी कंपनी एक बार फिर उसी तरह से हमला करवाने की तैयारी में है, जैसा कुछ साल पहले बैंकॉक में किया गया था। इससे हरकत में आते हुए राजन अंडरग्राउंड हो गया। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के हाथ वह खुफिया जानकारी लगी है, जिससे पता चलता है कि छोटा शकील ने किस तरह से राजन को मौत के घाट उतारकर अपने बॉस दाऊद का सपना पूरा करने की योजना बनाई थी। यह भी साफ होता है किसी वक्त डी कंपनी में नंबर 2 रहा राजन कैसे बच निकला।