![पीएण](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2019/10/पीएण-696x464.jpg)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की हालत इस समय नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, उनकी प्लेटलैट्स 16000 से गिरकर 2000 पर आ गई है। नवाज़ शरीफ के बेटे हुसैन नवाज़ ने कहा कि मेरे पिता को पुलिस हिरासत में ज़हर दिया गया है, जिस वजह से मेरे पिताजी की हालत नाजुक हो गई है। वहीं खबर आई है कि नवाज़ की बेटी मरियम नवाज भी अस्पताल में भर्ती है जिसका कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है।