पूर्वांचल में भारी बारिश, 5 की मौत

rain पूर्वांचल में बुधवार की रात से शुरू हुआ बारिश का क्रम गुरुवार को भी दिनभर रुक-रुककर जारी रहा। इसके चलते वाराणसी में दो स्थानों पर मकान की चपेट में आने से जहां मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए वहीं चंदौली में दो लोगों ने जान गंवा दी, वाराणसी के चोलापुर में गुरुवार को कच्चे मकान की दीवार ढहने से उसकी चपेट में आकर सुमन (30) और उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र चिंटू की मौत हो गई, उधर, सिगरा में नगर निगम प्रेक्षागृह की दीवार ढहने से मलबे में दबकर उद्यान विभाग के माली की बेटी कुमकुम (13) की भी मौत हो गई।कांटा गांव में कच्चे मकान में दबकर राम शकल (70 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि चकिया के जीयनपुर गांव में अंकित (18 वर्ष) की भी कच्चे मकान की जद में आने से जान चली गई।

गाजीपुर के खानपुर के संदल गांव में विजय चौहान का कच्चा मकान गिरने से दो लोग घायल हो गए। जिले के जमानिया के चौधरी मुहल्ला और सोनभद्र के रायपुर के डोरिया गांव में ददन सिंह का भी कच्चा मकान ढह गया। हालांकि दोनों हादसों में कोई घायल नहीं हुआ।