पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम पर आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। एजेंसी ने कार्ति चिदंबरम सहित कुल 14 लोगों के नाम चार्जशीट में शामिल किए हैं। दाखिल चार्जशीट के अनुसार, चिदंबरम ने वित्त मंत्री के पद पर रहते हुए अपने पद का गलत इस्तेमाल किया और विदेशी निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दिलाई।