![kulbhushan-Jadhav2](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2019/09/kulbhushan-Jadhav2.jpg)
पाकिस्तान की जेल में तीन साल से बंद कुलभूषण जाधव से पहली बार भारतीय राजनयिक सोमवार को मिले। पाकिस्तान ने उनकी मुलाकात दोपहर जेल में करवाई। मुलाकात दोपहर 3 बजे शुरू हुई। इसके बाद नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया कि पाकिस्तान पर झूठ को सही साबित करने का दबाव स्पष्ट दिख रहा था। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने जाधव को 2016 में हिरासत में लेकर मौत की सजा सुनाई थी। भारत की अपील पर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने सजा रोक दी और कॉन्सुलर एक्सेस देने का आदेश दिया।