नई नौकरी में अपना बर्ताव रखें अच्छा

नई जगह पर आपको समूह में लोगों के साथ मिलकर काम करना चाहिए, जिससे आप अकेले न रहें। इसके साथ ही आप हमेशा मदद के लिए तैयार रहें और अगर किसी सहकर्मी को किसी कार्य में मदद की आवश्यकता होती है, तो आप जरूर करें। नई नौकरी के दौरान आपका व्यवहार शालीन होना चाहिए और साथ ही आपको ऑफिस की गपशप से भी दूर ही रहना चाहिए।