दीपक ने जीता रजत, तो राहुल ने कांस्य

रविवार को भारतीय खेल प्रेमियों की निगाहें विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में दीपक पूनिया पर थीं। 20 साल (86 किग्रा) के दीपक शानदार प्रदर्शन करने के बाद फाइनल में पहुँचे थे, लेकिन अंतिम समय में पता चला कि दीपक ने चोट के कारण ईरानी पदलवान हजसान याजदानी के खिलाफ नहीं लड़ने का फैसला किया है। इस वजह से दीपक को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। दीपक को यह चोट सेमीफाइनल के दौरान लगी थी। राहुल अवारे भी कांस्य के लिए मैट पर थे जिसमें वह सफल रहे। उन्होंने अमेरिका के टेलर ली ग्राफ (61 किग्रा) को 11-4 से हराया। राहुल एक समय 0-2 से पिछड़ रहे थे लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए पहले 2-2 की बराबरी हासिल की और विपक्षी पहलवान को संभलने का मौका नहीं दिया।