दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को ट्वीट करके दिल्लीवासियों को एक खुशखबरी दी। दिल्ली की सड़कों पर जल्द ही 300 इलैक्ट्रिक बसें दौड़ती हुई नजर आएंगी, जिससे दिल्ली के लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध में मंगलवार को निविदा जारी कर दी। इसके साथ ही डीटीसी ने भी एक हजार लो फ्लोर बसों की खरीद के लिए अपनी बोली प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।