दिल्ली में स्वाइन फ्लू का कहर, 2010 के बाद इस साल सबसे ज्यादा मौतें

इस साल दिल्ली में स्वाइन फ्लू के एच1एन1 वायरस से अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है। 2010 में जब ये वायरस पहली बार खतरनाक हो गया था, उस समय 77 लोगों की जान चली गई थी। 9 साल बाद इसने इतनी जानें ली हैं। इस साल 2010 से भी ज्यादा मामले सामने आए है। इस साल 25 अगस्त तक दिल्ली में स्वाइन फ्लू के 3,583 मामले आए है। जबकि अब वायरस की वैक्सीन भी उपलब्ध है और दवा भी। 2010 में कुल 2,725 मामले आए थे और 77 लोगों की जान चली गई थी। डॉक्टरों का कहना है कि बारिश के दिनों में एक साथ कई प्रकार के वायरस एक्टिव हो जाते हैं।