दिल्ली में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी

budaccघटना मंगलवार सुबह 7:45 की है। जानकारी के अनुसार आज सुबह विक्टोरिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी।

दुर्घटना के बाद पुलिस की पीसीआर वैन और कैट्स एंबुलेंस 10 घायल बच्चों को लेकर इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंची। हादसा शाहदरा से तीसहजारी की तरफ आते हुए कश्मिरी गेट फ्लाईओवर पर स्कूल के बच्चों से भरी आरटीवी पलटी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 2 कैट्स एम्बुलेंस भेजी गयीं। जिसमें तक़रीबन 12 से 17 बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चो को पास के ही ट्रामा सेंटर और अरुणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना उस समय हुई जब ये स्कूल बस बच्चों को शाहदरा से लेकर तीस हज़ारी की और जा रही थी। तभी कश्मीरी गेट ISBT फ्लाई ओवर से ढलान से तेजी से नीचे आ रही थी।

उसी वक्त सड़क के बीच टूटे हुए डिवाइडर के बीच से राहगीर निकल रहे थे उनको बचाने के चलते इस RTV ने अपना संतुलन खो दिया और खम्बे से जा टकराई और पलट गयी। बस में राजपुरा रोड स्थित रुक्मणी देवी और विक्टोरिया पब्लिक के बच्चे थे। हादसे के वक्त RTV में तकरीबन 30 बच्चे बताये जा रहे हैं।