दिल्ली के सरकारी अस्पतालों से खत्म किया वीआईपी वॉर्ड, अब नहीं मिलेंगें प्राइवेट रूम

दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में वीआईपी लोगों को प्राइवेट वॉर्ड नहीं मिलेंगें। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इसका ऐलान किया। उन्होंने टवीट् करके बताया कि मैंने स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में वीआईपी वॉर्ड खत्म करने का निर्देश दिया है। वीआईपी लोगों के लिए कोई निजी कमरा नहीं होगा। सभी नागरिकों को समान इलाज मिलेगा। केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में 13,899 बेड़ और जोड़ने जा रही है। अभी 11,353 बेड़ हैं। सभी अस्पतालों में अच्छी से अच्छी सुविधाएँ दी जाएंगी।