![Adityanath-Raebareli-Vist-644x362](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2019/09/Adityanath-Raebareli-Vist-644x362.jpg)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि तीन तलाक पीड़िताओं को इंसाफ नहीं मिलने तक सरकार हर पीड़िता को साल में छह हजार रू. देगी। मुख्यमंत्री बुधवार को यहाँ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं के साथ संवाद कर रहे थे। उन्होंने ऐसी महिलाओं से कहा, ”बंदिशों और चुनौतियों के बावजूद सदियों से जारी एक कुरीति के खात्मे और अपने हकोहुकूक के लिए संघर्ष का जो जज्बा आप सबने दिखाया वो काबिले तारीफ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिन्दुओं के लिए भी कहा कि अगर कोई दूसरी पत्नी को लाकर पहली पत्नी को परेशन करेगा या तलाक देगा तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।