ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने तोड़ा नियम तो भरना होगा दोगुना जुर्माना

नया नियम लागू होने के बाद अब दिल्ली में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के ट्रैफिक नियम तोड़ने पर उनसे दोगुना चालान वसूल किया जाएगा। इसको लेकर ज्वाइंट पुलिस कमिशनर (ट्रैफिक) मीनू चौधरी ने सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया कि सभी पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक पुलिस का नियम पालन करने के लिए संवेदनशील बनाया जाए, चाहे वे पुलिस वाहन चला रहे हों या निजी।