टिकटॉक एप की पैतृक कंपनी को हुआ लाभ

दुनिया भर में करोड़ों लोगों के लोकप्रिय टिक-टॉक एप की पैतृक कंपनी बाइटडांस की भारतीय इकाई को वित्त वर्ष 2018-19 में करीब ₹3.4 करोड़ का लाभ हुआ है। इस दौरान बाइटडांस भारत का राजस्व ₹43.62 करोड़ जा पहुँचा, जिसमें से उसने करीब 5 प्रतिशत विज्ञापन की बिक्री से कमाया है।