जातिगत आंकड़े सार्वजनिक नहीं करने पर घिरी सरकार

casteजातिगत आंकड़े सार्वजनिक न करने पर सरकार की यह रिपोर्ट और उसकी नीयत पर सवाल उठने लगे हैं। केंद्र सरकार ने सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना-2011 की रिपोर्ट आज जारी की है इस रिपोर्ट में देश भर में काम करने वाले लोग, उनकी आय और उनके घर के बारे में जानकारी दी गई है। पर सरकार ने यह नहीं बताया कि किस जाति और समुदाय से जुड़े लोगों की आय क्या है?
रिपोर्ट के मुताबिक 17.91 करोड़ परिवारों की आय का स्रोत बताया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक देश में 5.39 करोड़ परिवार खेती, 9.16 करोड़ परिवार कैजुअल श्रमिक, 44.84 लाख परिवार घरेलू काम, 4.08 लाख परिवार कूड़ा ‌बटोर कर, वहीं देश में 2.50 करोड़ परिवार की आय का स्रोत सरकारी नौकरी, निजी नौकरी और पीएसयू सेक्टर में नौकरी करते हैं।

सरकार की इस रिपोर्ट में इस बात पर उंगली उठी है कि उसने जातिगत आंकड़े क्यों नहीं जारी किए हैं? सरकार ने रिपोर्ट में नहीं बताया है कि सरकारी नौकरी में किस जाति के कितने लोग काम कर रहे हैं? राजनीतिक दलों ने भी सरकार की इस रिपोर्ट पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।