छठ पूजा मुख्यतः उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखण्ड़ में मनाया जाने वाला प्रमुख त्योहार है। इस दिन छठ मैया की खास पूजा की जाती है। यह पर्व चार दिनों तक चलता है। सबसे पहले दिन नहाए-खाए, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य शाम और चौथे दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। यह त्योहार पूरे परिवार के साथ धूम-धाम से मनाया जाता है।