ग्रेटर नोएडा- सेक्स रैकेट को अफसरों का संरक्षण प्राप्त

greatrग्रेटर नोएडा के चाई सेक्टर में सेक्स रैकेट में मामले में गिरोह को चलाने वाली अन्नू को कई बड़े अफसरों का संरक्षण प्राप्त था। यही कारण था कि जब पुलिस अफसर उसके अड्डे पर छापा मारने जाते थे तो अन्नू उन्हें बैरंग लौटा देती थी। सूत्रों की मानें तो गिरोह की युवतियां जब भी किसी ग्राहक के पास जाती थी तो एक स्पाई कैमरा लगाकर जाती थी। संबंधित ग्राहक से बातचीत और कुछ अश्लील वीडियो एवं ऑडियो तैयार किया जाता था। इसके बाद उस क्लिपिंग को लैपटॉप में सुरक्षित रख दिया जाता था। जिससे भविष्य में वह अफसर या व्यक्ति आंख दिखाए तो उसे चुप कराया जा सके।
यही नहीं क्लिपिंग दिखाकर बिल्डर, नेता और एक अफसर से पैसे भी ऐंठे गए हैं। मगर अब यह लैपटॉप कहां है उसका पता नहीं चल रहा है।पुलिस सूत्रों की मानें तो करीब एक दशक पहले नोएडा के एक अस्पताल में नर्स का काम करने वाली अन्नू को सेक्स रैकेट में शामिल पाया गया था।

उसके गिरफ्तार होने के बाद से उसके पति ने उससे संबंध विच्छेद कर लिए थे। इसके बाद से वो पति से अलग रह रही है। उसने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई स्थानों पर सेक्स रैकेट चला रखे थे। ग्रेनो में पिछले कई सालों से उसने देह व्यापार का धंधा चला रखा था।