गर्भावस्था में खतरनाक है जहरीली हवा, जानिए क्यों?

राजधानी दिल्ली की हवा इस वक्त जहरीली हो चुकी है, जो सभी के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। वायु प्रदूषण के सूक्ष्म कण जब हवा के जरिए हमारे फेफड़ों में प्रवेश करते हैं, तो यह न केवल हमारी सेहत पर असर डालते हैं बल्कि इस दुनिया में आँखें खोलने से पहले ही गर्भ में पल रहे शिशुओं के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। हाल ही में हुए एक अध्ययन के अनुसार, गर्भावस्था के दौरान जो माताएँ वायु प्रदूषण की चपेट में आती हैं उनके छह माह की आयु के शिशुओं में तनाव की स्थिति में हृदय गति कम हो जाती है। हृदय गति में परिवर्तन होते रहना, बाद के जीवन में मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य समस्याओं के लिए खतरे की बात है।