मंगलवार को मानसून सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी मीडिया के सामने जरूर आए, हालांकि पिछले कई दिनों से मीडिया में घुमड़ रहे सवाल जब उनके सामने रखे गए तो उन्हें चुप्पी साध ली। मीडियाकर्मियों ने एक के बाद एक उनसे छह सवाल किए। मोदी ने उन सवालों को अनसुना कर दिया। मंगलवार को मोदी की चुप्पी पर सरकार के लोगों का कहना था कि पीएम मीडिया से बात करने के मकसद से पहुंचे थे, लेकिन सदन की गरिमा के मद्देनजर उन्होंने मन बदल दिया और सवालों का सदन के बाहर जवाब देना उचित नहीं समझा। मौजूद
मीडियाकर्मियों ने प्रधानमंत्री मोदी से जो सवाल पूछे थे
पहला सवाल- सर ,करप्शन की बात पर आपको क्या कहना है?
दूसरा सवाल- सर, आपको सत्र चलने की उम्मीद है क्या?
तीसरा सवाल- सर, कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव रखा है। क्या आप बहस के लिए तैयार हैं?
चौथा सवाल-सर, विपक्ष लगातार कह रहा है कि प्रधानमंत्री चुप्पी कब तोड़ेंगे?
पांचवा सवाल-सर, इस बार क्या उम्मीद करते हैं विपक्ष को क्या जवाब देंगे?
छठा सवाल-सर, लैंड बिल पर क्या?