लड़कियों के कुछ सीक्रेट्स होते हैं जिसे वे चाहती हैं कि उनके ब्वॉयफ्रेंड को कभी पता ना चलें। हम आपको बताते है क्या होते है वो सीक्रेट्स
* 90 फीसदी लड़कियां पहले ही अपने ब्वॉयफ्रेंड के बच्चों के नाम दिमाग में सोच चुकी होती हैं।
* जब आप झूठ बोल रहे होते हैं तो वो पकड़ लेती हैं लेकिन आपको टोकती नहीं पर इस झूठ का नतीजा आपको उनकी प्रतिक्रियाओं के रूप में दिखने लगता है।
* लड़कियां अक्सर हर लड़के के बारे में ऐसे बात करती हैं जैसे वो उसका बेस्ट फ्रेंड है लेकिन लड़कियों के असल में उतने क्लोज फ्रेंड्स नहीं होते जितना कि वो दिखावा करती हैं। इससे ब्वॉयफ्रेंड के मन में हमेशा बैकअप ऑप्शन के रूप में एक शंका बनी रहती है।
* लड़की आप पर फ्रस्टेशन निकालना चाहती है लेकिन वो फ्रस्ट्रेशन निकाल नहीं पाती तो ऐसे में पीरियड्स के दौरान होने वाले मूड के उतार-चढ़ाव का बहाना बना देती है।
* लड़कियां अक्सर ये दिखावा करती हैं कि वे बहुत व्यस्त हैं इसीलिए आपके मैसेज का जवाब नहीं दे पाईं। जबकि सच में ऐसा होता नहीं, मैसेज ना करके वो ये देखना चाहती है कि आप उसे कितना मिस कर रहे हो।
* कई बार लड़कियां जानबूझकर अपनी कोई चीज आपके पास भूल जाती हैं ताकि वो उसे लेने के बहाने दोबारा मिल सके।
* कई लड़कियां अपनी फीलिंग्स को बयां करने के बजाय गले लगना ज्यादा पसंद करती हैं।
* जब कभी बहस के दौरान लड़कियां पुरानी बातों को बीच में ले आती है तो आपको समझ जाना चाहिए कि उनके दिमाग में अभी वे चीजें चल रही हैं और चाहती हैं कि पुराना मुद्दा भी पूरी तरह से खत्म हो।