ऐसा नहीं है कि सिर्फ केजरीवाल का बिल लाखों में आया हो। राजनेता, सांसद और मंत्री भी लाखों रुपए की बिजली फूंक रहे हैं। इनमें पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। केजरीवाल के बिल की जानकारी आरटीआई से मिली थी। न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पीएम मोदी का बिजली का बिल 21 लाख रुपए आया है तो वित्त मंत्री अरुण जेटली का बिजली का बिल 3.63 लाख रुपए आया है।
हालांकि, अभी यह पता नहीं चल सका है कि बिजली के ये बिल इतने ज्यादा क्यों आ रहे हैं या इसमें सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग तो नहीं हो रहा है? दिल्ली सरकार का कहना है कि केजरीवाल को बदनाम करने के लिए उनके घर और ऑफिस के बिल को एकसाथ बताया जा रहा है।