व्यापार क्षेत्र में भारत के लिए गुरूवार को एक अच्छी खबर आई। विश्व बैंक ने कारोबार सुगमता सूची जारी करते हुए भारत को लगातार तीसरी बार उन दस देशों की सूची में रखा है, जहाँ पर व्यापार करना पहले से आसान हो गया है। इस क्षेत्र में भारत ने 14 स्थान की छलांग लगाकर अपनी स्थिति को बेहतर किया है। इसके साथ ही अब भारत दुनिया का 63वां ऐसा देश बन गया है, जहाँ व्यापार करना आसान हो गया है।