कटरीना और विद्या बालन ऐक्शन-कॉमिडी फिल्म में नजर आएगीं

हॉलीवुड की ऐक्शन फीमेल लीड करने वाली फिल्में काफी चर्चा में रहती हैं। फैन्स भी इन्हें बहुत पसंद करते हैं। बॉलीवुड भी अब इनसे पीछे नहीं रहा है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म का निर्देशन अनिरू्ध  करेंगे। सूत्रों के अनुसार अनिरू्ध ‘जीरो फिल्म के सहायक निर्देशक थे, जहाँ उन्होंने कटरीना को यह फिल्म ऑफर की थी। कटरीना ने हाल ही में ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग के दौरान यह बात जाहिर की।