भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टैस्ट सीरीज को 3-0 से जीत लिया है। भारत ने तीसरे टैस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 202 रनों से हराया और 3-0 से सीरीज में सफाया कर दिया। टैस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में पहली बार ऐसा किया है। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित की थी।