अलका ने आम आदमी पार्टी से दिया इस्तीफा, कांग्रेस में शामिल

चांदनी चौक से ‘आम आदमी पार्टी’ की प्रत्याशी अलका लांबा शुक्रवार शाम कांग्रेस में शामिल हो गईं।  पिछले काफी दिनों से इस बात की चर्चा चल रही थी कि वो पार्टी छोड़ सकती हैं। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। लांबा ने शुक्रवार को टवीट् कर लिखा कि ‘आम आदमी पार्टी को गुड़ बाय कहने और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का समय आ गया है। पिछले छह साल की यात्रा सीखने के लिहाज से काफी अच्छी रही। सभी को धन्यवाद।’