हरियाणा के पटौदी के बोरा कलां में स्थित अराइस फार्म शायद भारत में पहला अपनी तरह का इको टूरिज्म फार्म रिसोर्ट है यह फार्म गुड़गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित है। गूगल मानचित्र पर नेविगेट करते हुए आसानी से यहां पहुँच सकते हैं। यह फार्म ११ एकड़ भूमि में बना है जिसमें लगभग १.५ लाख से अधिक फूलों को लगाया गया है और १९ विभिन्न प्रकार के फलों के बागान हैं । इस पूरे रिसोर्ट में
११ मिटटी के कॉटेज बनाये गए हैं जिनमें रहने के लिए सभी प्रकार की सुविधाएँ दी गयी हैं