दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष रहे स्वर्गीय अरूण जेटली को श्रध्दांजलि देते हुए ‘फिरोजशाह कोटला स्टेडियम’ का नाम बदलकर शुक्रवार को ‘अरूण जेटली स्टेडियम’ नाम दिया गया। वहीं विराट कोहली के नाम से पैवेलियन का नाम रख उन्हें सम्मान दिया गया। डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने सम्मान के साथ दिल्ली के उभरते हुए क्रिकेटरों को भी आगे लाने के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। इस कार्यक्रम में देश के गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि और खेल मंत्री किरन रिजिजू विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए।