हर घर जल उत्सव में पीएम ने दी बाधई, कहा गोवा हर अभियान में आगे

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज सुबह पणजी में ‘हर घर जल उत्सव’ कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम (digital medium) से संबोधित किया। पीएम ने कहा कि आज एक बहुत महत्वपूर्ण और पवित्र दिवस है। देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। दुनियाभर में फैले भगवान श्रीकृष्ण (Lord Shri Krishna) के सभी भक्तों को बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि आज देश के 10 करोड़ ग्रामीण परिवार पाइप से स्वच्छ पानी की सुविधा से जुड़ चुके हैं। हर घर जल पहुंचाने की सरकार के अभियान की एक बड़ी सफलता है। ये सबके प्रयास का एक बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि अब देश के अलग-अलग राज्यों के एक लाख से ज्यादा गांव ओडीएफ (ODF) प्लस हो चुके हैं। इसको लेकर भी देश ने अहम माइलस्टोन हासिल किया है।