‘हमिंगबर्ड’ की फर्ज़ी तस्वीर

सोशल मीडिया मंच पर पिछले कुछ दिनों एक तस्वीर काफी दिखाई जा रही थी। इसमें बताया गया कि दिख रही चिड़िया दुनिया की सबसे छोटी चिड़िया ‘हमिंगबर्ड’ है। इस दावे की जब जाँच की गई तो पता कि यह तस्वीर किसी चिड़िया की नहीं, बल्कि अमेरिका के एक कलाकार द्वारा बनाई गई रचनात्मक कलाकृति है। अमेरिकी कलाकार ने इसे अपने हाथ पर तार, फाइबर और पंख के साथ तैयार किया था। इस प्रकार यह दावा गलत निकला कि यह तस्वीर ‘हमिंगबर्ड’ नामक चिड़िया की है, जबकि सच कुछ और है।