व्हील पाउड़र के नंबर पर भ्रम

पिछले कुछ समय से सोशल मीड़िया पर एक खबर चल रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि व्हील पाउड़र के पैकेट पर एक नंबर 18002127755 लिखा हुआ आ रहा है। इसमें दावा किया गया कि यह नंबर सीएए को समर्थन देने के लिए जारी किया गया है। जब इसकी जाँच की गई तो यह पाया गया कि यह नंबर तो सिर्फ ग्राहकों को 1 GB जियो डेटा मुफ्त में देने के लिए जारी किया गया है। इसका सीएए से कोई लेना-देना नहीं है।