
पाकिस्तान की विशेष अदालत ने कल एक बार फिर बेहद अजीबो-गरीब आदेश जारी किया। अदालत ने कहा कि अगर फांसी पर चढ़ाए जाने से पहले ही पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ की मौत हो जाती है, तो भी उनके शव को इस्लामाबाद के डी चौक पर तीन दिन तक लटकाया जाएगा। पाक सेना ने इस आदेश का विरोध कर कहा है कि यह बहुत अमानवीय है। एक तरह से यह मुशर्रफ से बदला लेने की साजिश है।