महाराष्ट्र बोर्ड जारी किए 12वीं के रिजल्ट

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन आज महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं (Maharashtra Board 12th) के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसमें 94.22 फीसदी छात्र पास हुए हैं। महाराष्ट्र बोर्ड इंटरमीडिएट में शामिल होने वाले करीब 15 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। महाराष्ट्र बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर 12वीं का रिजल्ट जारी किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी रोल नंबर व जन्मतिथि की मदद से स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। इस साल एचएससी (hsc) परीक्षा के लिए कुल 14,85,191 उपस्थित हुए। इनमें से 8,17,188 लड़के और 6,68,003 लड़कियां थीं।