
बिहार (BIHAR) के बेगूसराय (Begusarai) के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मंगलवार को मोटर साइकिल (Motorcycle) पर सवार दो युवकों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इस घटना में कई लोगों को गोली लगी है, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, बाइक सवारों ने बछवाड़ा, तेघड़ा, फुलवरिया और चकिया थाना क्षेत्रों में अंधाधुंध गोलीबारी की।
इस मामले में बेगूसराय पुलिस अधीक्षक (SP) योगेंद्र कुमार (Yogendra Kumar) ने बताया कि मंगलवार की शाम होते ही बाइक सवार ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अंधाधुंध गोलीबारी की है। अब तक करीब 11 लोगों को गोली लगने की सूचना मिली है। एक व्यक्ति की मौत हुई है। एसपी ने कहा सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। जिले में नाकाबंदी भी की गई है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।