बजट से रिकॉर्ड स्तर पर लुढ़का शेयर बाजार

देश में नए आम बजट की घोषणा हो चुकी है। इसमें मध्यम वर्ग और किसानों के लिए कई खास घोषणाएँ की गईं। साथ ही उद्योग जगत को भी राहत दी गई। इसके बावजूद शेयर बाजार पर इसका अच्छा असर नहीं पड़ा। शनिवार, 1 फरवरी को बजट आने के तुरंत बाद शेयर बाजार में पिछले 10 सालों की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 987.96 अंक लुढ़ककर 39,753 और निफ्टी 300.25 अंक लुढ़ककर 11,661 पर बंद हुआ, जिससे निवेशकों के ₹3.46 लाख करोड़ डूब गए। शेयर बाजार आमतौर पर शनिवार को नहीं खुलता, लेकिन इस बार बजट पेश होने के कारण बाजार खुला था।