फैल रहा ईरानी कमांडर का फर्ज़ी वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब फैल रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का वीडियो है। अमेरिका ने कासिम सुलेमानी को ईराक की राजधानी बगदाद में हवाई अड्डे के निकट एक ड्रोन हमले में मार दिया था। जब इसकी खोजबीन की गई तो पता चला कि जिस वीडियो को फैलाया जा रहा है, असल में वह एक वीडियो गेम के भाग का एक हिस्सा है। इस प्रकार से यह वीडियो गलत निकला कि यह अमेरिका द्वारा मारे गए कमांडर सुलेमानी की मौत का असली वीडियो है।