
अभी हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर एक खबर लोगों के सामने खूब आ रही है। इसमें एक तस्वीर में यह बताने की कोशिश की जा रही है कि यह पिछले साल महाराष्ट्र में आई भयानक बाढ़ का नजारा है। दावे के मुताबिक, यह तस्वीर पुणे के पावना बाँध की बताई जा रही है। जब इसकी पड़ताल की गई तो पता चला कि यह दावा फर्ज़ी है। असल में यह चीन के हेनान प्रांत स्थित येलो नदी के बाँध की काफी पुरानी तस्वीर है। इस तरह से सोशल मीडिया पर दिखाई जा रही यह खबर फर्ज़ी निकली, जबकि असलियत ताे कुछ और ही है।