पाकिस्तानी मंत्री की भारत को धमकी

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का विरोध पाकिस्तान शुरू से ही करता रहा है। इस मुद्दे को पाकिस्तान ने यूएन में भी उठाया था, लेकिन उसे कहीं से कोई कामयाबी नहीं मिली। इस सब के बावजूद भी पाकिस्तान की सरकार और उनके मंत्रियों ने जम्मू-कश्मीर को लेकर बयान देने का सिलसिला जारी रखा हुआ है। ताजा बयान पाकिस्तान सरकार के कश्मीर और गिलगिट  बालिस्तान मामले के मंत्री अली अमीन गंदापुर की तरफ से आया है। उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर भारत का साथ देने वाले देशों को चेतावनी देते हुए उन पर मिसाइल से हमले की धमकी दी है।