
दिल्ली में रविवार को आयोजित हुई 15वीं एयरटेल दिल्ली हॉफ मैराथन दौड़ के पुरुष वर्ग में इथियोपिया के एंडमलेक बेलिहू और महिला वर्ग में सेहाय गेमेचु ने जीत हासिल की। यह हॉफ मैराथन दौड़ सुबह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरु हुई, जिसे भारत के खेल मंत्री किरण रिजिजू ने झंडा दिखाकर शुरू करवाया। मैराथन खत्म होने के बाद बेलिहू ने कहा कि मैं अपने पुराने रिकॉर्ड से चार सेकेंड से चूक गया, जिसकी मुझे निराशा है।