
इस समय दिल्ली में सम-विषम योजना चल रही है, जिसको देखते हुए गुरूवार को दिल्ली सरकार ने 100 नई बसें सड़क पर उतारी हैं। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन बसों को राजघाट बस डिपो से हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया। इन नई बसों में हाइड्रोलिक लिफ्ट, पैनिक बटन, सीसीटीवी, जीपीएस और कई आधुनिक सुविधाएँ मौजूद हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगले कुछ दिनों में और 3 हजार बसें दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने लगेंगी।