दिल्ली की छात्रा को फेसबुक में नौकरी

दुनिया की बड़ी कंपनियों में शुमार ‘फेसबुक’ ने दिल्ली सरकार के इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) की एक विज्ञान छात्रा को नौकरी की पेशकश की है। उसे अमेरिका में ₹1.45 करोड़ से ऊपर का सालाना वेतन-मान दिया जाएगा। यह दिल्ली सरकार के किसी संस्थान की छात्रा को मिली अब तक का सबसे बड़ी नौकरी है। इसके अलावा इसी संस्थान के दो अन्य छात्रों को भी ₹43 और ₹33 लाख के सालाना वेतन-मान की पेशकश हुई है।