ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देंगे एलन मस्क

ट्विटर (Twitter) के सीईओ (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने पद से हटने का फैसला किया है। अरबपति व्यवसायी (Businessman) ने कुछ हफ्तों के बाद ट्विटर के सीईओ के रूप में काम नहीं करने का फैसला किया है। मस्क ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, ‘यह घोषणा करते हुए उत्साहित हूँ कि मैंने एक्स/ट्विटर के लिए एक नया सीईओ नियुक्त किया है। वह छह सप्ताह में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी। अब मेरी भूमिका ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष और सीटीओ के रूप में बदल जाएगी।’ हालांकि, मस्क ने ट्विटर के नए सीईओ के बारे में कुछ नहीं कहा।

मस्क ने घोषणा की कि वह निकट भविष्य में उत्पाद, सॉफ्टवेयर और सिसोप्स की देखरेख करेंगे। इससे पहले एलन मस्क ने ट्विटर पर एक और अपडेट जोड़ने की घोषणा की थी। मस्क ने गुरुवार को कहा कि अब वेरिफाइड यूजर्स को एन्क्रिप्टेड डीएम फीचर को एक्सेस करने की इजाजत होगी। हालांकि यह अपडेट फिलहाल केवल वेरिफाइड यूजर्स के लिए लाया गया है। यह घोषणा ट्विटर द्वारा ‘कई वर्षों से ट्विटर पर बंद’ खातों को हटाने के एक दिन बाद आई है।