उन्नाव रेप पीड़िता को जिंदा जलाया

हैदराबाद में रेप पीड़ित लेडी डॉक्टर को जलाने की घटना पर देशभर में पहले से ही आक्रोश है। इस बीच गुरुवार को एक अन्य मामले में उन्नाव रेप पीड़िता पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी गई। उस पर लाठी-डंडे और चाकू से भी हमला किया गया । लड़की करीब 90% जल चुकी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। घटना में शामिल पाँचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अस्पताल में लड़की ने एसडीएम को बताया कि वह सुबह रायबरेली कोर्ट जाने के लिए निकली थी, तभी रास्ते में 5 लोगों ने उसे घेरकर जिंदा जलाने की कोशिश की। हमलावरों में शामिल शिवम त्रिवेदी और शुभम त्रिवेदी ने दिसंबर 2018 में उसे अगवा करके रेप किया था।