आखिरकार खत्म हुई वकीलों की हड़ताल

तीस हजारी मामले में हुई पुलिस-वकीलों की झड़प से चल रही वकीलों की हड़ताल समाप्त हो गई है। सभी  जिला अदालतों में 5 दिनों से जारी हड़ताल को यह कह कर समाप्त किया है कि अगर हमारी माँगे नहीं मानी गई तो हम फिर से हड़ताल करेंगे। सोमवार से सभी अदालतों में पहले की तरह सुचारू रूप से काम शुरू हो जाएगा।