अमेरिका में एक सड़क दर्दनाक हादसा हो गया है। टेनेसी राज्य के दक्षिण नैशविले में एक सड़क दुर्घटना में दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई। ये छात्र कॉलेज से घर आ रहे थे, तभी रास्ते में एक ट्रक से इनकी कार की भिड़ंत हो गई। इनके नाम जूडी स्टेनली, उम्र 23 साल और वैभव गोपीसेट्टी, उम्र 26 साल हैं। ये छात्र टेनेसी स्टेट विश्वविद्यालय के थे और कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर से खाद्य विज्ञान की पढ़ाई कर रहे थे। विश्वविद्यालय के छात्रों ने इन दोनों के अंतिम संस्कार के लिए 33 लाख रु. जोड़े हैं।