
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। राहत की बात यह है कि इस हादसे में उन्हें हल्की चोटें ही आई हैं। यूक्रेनी मीडिया पोर्टल द कीव इंडिपेंडेंट ने जेलेंस्की के प्रवक्ता के हवाले से यह जानकारी दी है। प्रवक्ता सेर्ही न्याकिफ़ोरोव ने 15 सितंबर को एक फ़ेसबुक पोस्ट में कहा कि एक कार राष्ट्रपति की कार और मोटरसाइकिल से टकरा गई। दुर्घटना के बाद एक डॉक्टर ने जेलेंस्की की जांच की और कहा जाता है कि वह गंभीर रूप से घायल नहीं है। जेलेंस्की के साथ चलने वाले डॉक्टरों की टीम ने उनकी गहन जांच की। एक्सिडेंट के बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिए राष्ट्रपति आवास ले जाया गया। सुरक्षा एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है।
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में एक चौंकाने वाला ट्रेंड दिखने लगा है। यूक्रेन की सेना रूसी सैनिकों को अपने देश से खदेड़ रही है। उन्होंने पूर्व के कुछ हिस्सों पर कब्जा वापस पा लिया है। यह रूस के लिए एक बड़ा झटका है। यूक्रेन की सेना ने शनिवार को इज़ियम शहर में प्रवेश किया। यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण और बड़ी सैन्य जीत से कहीं अधिक थी। राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार को टेलीग्राम पर कहा कि यूक्रेन की सेना ने खारकीव क्षेत्र में चाकलोव्सके की बस्ती को मुक्त करा लिया है। इससे पहले शुक्रवार की देर रात अपने दैनिक वीडियो संदेश में जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने इसी इलाके में 30 से अधिक बस्तियों को मुक्त करा लिया है।