
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ 47 गेंदों में नाबाद 98 रन की पारी खेली। इस पारी की बदौलत राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। अब उसने प्लेऑफ में पहुंचने की अपने दावेदारी मजबूत कर ली है। मैच के बाद यशस्वी से पूछा गया कि क्या शतक पूरा नहीं कर पाने का उन्हें दुख है? इस पर युवा ओपनर ने कहा कि उनका कभी भी शतक बनाने पर ध्यान नहीं गया था।इस बयान ने फैंस का दिल जीत लिया है। यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी भी लगाई है। उन्होंने महज 13 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया।
मैच के बाद यशस्वी ने कहा- मेरे हमेशा में हमेशा यही रहता है कि मैं मैदान पर जाऊं और अच्छा खेलूं। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए बहुत अच्छा अहसास हुआ। ऐसा नहीं है कि मैं जो चाहता था वह हो जाता है, मैं अच्छी तैयारी करता हूं और मुझे खुद पर भरोसा रखता हूँ। मैं जामता हूँ नतीजे आएंगे। विजयी शॉट एक शानदार अहसास था। मैं खेल को खत्म करना चाहता था और मैच जीतना मेरा मकसद रहा है। मैं धन्य और आभारी हूं, मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूँ।