
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में हाईटेंशन लाइन (high tension line) की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) की मौत हो गई। यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोलवाली थाना (Rabupura Kolwali Police Station) के मिर्जापुर गाँव का है। जहां अंगूरी देवी नाम की एक बुजुर्ग महिला हाईटेंशन लाइन से चिपक गई। लाइन से चिपकते ही महिला के शरीर में आग लग गई और धूं-धूं कर जलने लगी। कुछ ही देर में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। जिसमें महिला बिजली के तारों से चिपकी हुई नज़र आ रही है। साथ ही उसके शरीर से धुंआ निकल रहा है।